News That Matters

सलमान की भांजी अलीजेह का बॉलीवुड में डेब्यू

सलमान खान ने अपने नाम की बदौलत कई नए चेहरों को बॉलीवुड में उतारा है l कई अभिनेत्रियाँ और अभिनेता इस लिस्ट में शामिल हैं l ग़ौरतलब है कि सलमान का कद बॉलीवुड में कितना ऊँचा है l अब ख़बर आ रही है कि सलमान की भांजी अलीजेह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं l यानी सलमान की अगली पीढ़ी भी बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने को तैयार है l इस बात की चर्चा काफ़ी दिनों से हो रही थी और अब इस पर आख़िरी मुहर भी लग चुकी है l

अलवीरा और अतुल की बेटी हैं अलीजेह

अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं l अतुल अग्निहोत्री बॉलीवुड के अच्छे अभिनेताओं में रह चुके हैं, वहीं अलवीरा फ़ैशन डिज़ाइनर हैं l अलीजेह अभी 22 साल की हैं l इस फ़िल्म पर काम शुरू हो चुका है और 2023 तक इसके रिलीज़ होने की संभावना है l

अपने बहनोई को भी दे चुके हैं मौके

सलमान खान सबके साथ-साथ अपनी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा को भी मौके दे चुके हैं l आयुष को कई फ़िल्में सलमान की वज़ह से ही मिली हैं, हालाँकि आयुष अब तक कुछ ख़ास सफल होते नहीं नज़र आ रहे l
सलमान के भाई अरबाज के बेटे भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे l देखना दिलचस्प होगा कि इस खानदान की अगली पीढ़ी कितना सफल रहती है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *