‘टाइगर 3’ में सलमान के साथ नज़र आयेंगी ये अभिनेत्री, 31 साल बाद साथ में दिखेगी जोड़ी
बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी फ़िल्मों में अपने ख़ास अंदाज़ के कारण दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं l अभी इस साल सलमान की कोई भी फ़िल्म नहीं आयी है जिसे लेकर उनके फैन्स काफ़ी उदास थे l इस ईद या दीपावली सलमान के फैन्स काफ़ी मायूस रहे l ख़बरों की मानें तो सलमान खान के प्रशंसकों का इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है l
‘टाइगर 3’ के लिए जल्द शुरू होगा काम
सूत्रों की मानें तो टाइगर सीरीज की दो फ़िल्मों की शानदार सफलता के बाद अब निर्माता ‘टाइगर 3’ के लिए तैयार हो चुके हैं और सलमान की यह फ़िल्म अगले साल रिलीज़ होगी l ख़ास बात यह है कि इस फ़िल्म में सलमान के साथ अभिनेत्री रेवती भी नज़र आयेंगी l मनीष शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘टाइगर 3’ में रेवती का रोल काफी महत्वपूर्ण है। फिल्म में रेवती को रॉ चीफ के रोल में नजर आएंगी जो सलमान की मेंटॉर होंगी l
पहले भी साथ कर चुके हैं काम
सलमान खान और रेवती इससे पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं l 1991 में आयी फ़िल्म ‘लव’ में दोनों एक साथ नज़र आए थे और अब 31 साल बाद दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे l पिछली फ़िल्म में दोनों की जोड़ी को ख़ूब पसंद किया गया था l इस फ़िल्म का एक गाना ‘साथिया, ये तूने क्या किया’ आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है l रेवती ने हिंदी के साथ ही और भी कई भाषाओं में काम किया है l अभी वह निर्देशन के क्षेत्र में सक्रिय हैं l