सलवार-सूट पहने सपना चौधरी ने ऐसे लचकाई कमरिया, अदाओं से चलाया फैंस पर जादू

बतौर डांसर के रूप में फेमस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) फिर से वायरल हो रही है , इस बार उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।बतौर अभिनेत्री के रूप में इनकी मशहूर फिल्में ” सपना ने नानू की जानू”, भांगओवर और वीरे की वेडिंग है। सपना चौधरी का मशहूर गाना ‘गजबन’ साल 2019 में आया था। इस तरह ‘तू चीज लाजवाब’ जो इंस्टाग्राम रील्स एवम यूट्यूब पे धमाल मचाये रहता है। सपना चौधरी मशहूर अपनी बिग बॉस 11 में धमाकेदार इंट्री के साथ हुई थी।

सपना चौधरी का वायरल वीडियो

Sapna Choudhary Dance viral video

आये दिन फ़ेसबुक ओर यूटूब पर वायरल होते वीडियो के बीच , इस बार अपने पुराने हरियाणवी गाने ‘तू चीज लाजबाब’ पर अपने हजारों की संख्या में आये फैंस के सामने थिरकती हुई दिख रही है । उनके प्रशंसक भी पूरे जोश के साथ उनके इस गाने एवम थिरकते पैरों ओर लचकती कमर का आनंद उठा रहे है ।

अपनी कलाकारी एवम डांस से सब का मन मोह लेनी वाली सपना चौधरी से आप उनके इंस्टाग्राम से जुड़ सकते है , साथ ही आप उनके गाने यूटूब पर भी सर्च कर सकते है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *