Sapna Dance Video: सपना चौधरी का हाल ही में लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सपना का डांस देख नेटीजन्स खूब पसन्द कर रहे हैं।
सपना चौधरी का लेटेस्ट डांस वीडियो
सपना चौधरी ने अपने लटके-झटकों के दम पर दुनिया भर में पहचान बनाई है। सपना चौधरी के हरियाणवी सॉन्ग और दमदार डांस के दीवाने उनकी हर अदा को पसन्द करते हैं। सपना चौधरी के ठुमके इतने शानदार होते हैं कि देखने वालों की दिल की धड़कने बढ़ जाती हैं। सपना चौधरी सिर्फ डांस और गायकी को लेकर ही नहीं बल्कि अपने देसी अंदाज़ को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब फेमस हैं। सपना जब भी अपना न्यू वीडियो(Video) साझा करती हैं तो डांस के साथ-साथ कैप्शन से भी दिल जीत लेती हैं।
सपना का नया डांस वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
सपना चौधरी लेटेस्ट वीडियो में दुपट्टा उतारकर काफ़ी स्टाइल के साथ कमर लचकाती नज़र आ रही हैं। कभी बालों को लहराते हुए तो कभी कमर मटकाती वह वीडियो में दिख रही हैं। सपना चौधरी ने वीडियो(Video) में हरे रंग के लहंगे के साथ खुद को स्टाइल किया है। सपना चौधरी के लेटेस्ट वीडियो(New Video) के बैकग्राउंड म्यूजिक में चर्चा बाजार में बज रहा है। इसी सॉन्ग के बोल को सपना चौधरी ने अपने वीडियो पोस्ट का कैप्शन दिया है। सपना चौधरी का मजेदार कैप्शन देखकर प्रशंसक काफ़ी खुश हो रहे हैं।
सपना चौधरी के डांस और बेबाक अंदाज़ के दीवाने हैं फैन्स
सपना चौधरी का देसी और बेबाक अंदाज़ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। सपना जब-जब ट्रोल का शिकार होती हैं, तब-तब जमकर फायरबैक करती हैं। सपना के इसी बेबाक अंदाज़ के दीवाने हैं उनके प्रशंसक। सपना चौधरी ने हरियाणा ही नहीं बॉलीवुड जगत में भी अपनी धमक दिखाई है। सपना ने मूवी वीरे की वेडिंग, दोस्ती के साइड एफेक्ट (Dost ke Side Effecy) जैसी फ़िल्मो में भी काम किया है। साथ ही सपना ने हिंदी टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस(Big Boss) में भी हिस्सा लिया था।