Sapna Choudhary: 7 साल छोटे एक्टर के साथ सपना चौधरी ने किया रो’मांस, देखें वीडियो

सपना चौधरी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, कभी अपने अनोखे डांस की वजह से तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर। अब सपना का नया अवतार देखने को मिल रहा है। जिसमें वो अपने से 7 साल छोटे एक्टर के साथ रो’मांस फरमाती नज़र आ रही हैं।

सपना का नया अवतार

सपना अपनी गायिकी से अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सपना का नया गाना ‘खोट’ रिलीज हो चुका है। इस गाने में ऑडियंस को न सिर्फ इस एक्ट्रेस और डांसर के किलर डांस मूव्स देखने को मिलेंगे, बल्कि साथ ही उनकी आवाज भी सुनने को मिलेगी। इसमें वो अपने से 7 साल छोटे एक्टर के साथ नज़र आएंगी।

लाखों में मिले व्यू

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का टीजर शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। ये गाना सपना चौधरी के लिए जितना खास है उतना ही खास ये उनके फैन्स के लिए भी है। टीजर शेयर करते ही उसे लाखों लोगों ने देखा और वो जम कर सपना पर प्यार लूटा रहे हैं। टी-सीरीज के लेबल तले बने इस गाने को सपना चौधरी के साथ अमन राज गिल ने आवाज दी है. इस गाने के बोल भी अमन राज गिल द्वारा ही लिखे गए हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *