सपना चौधरी का ये वीडियो देख फैन्स हुए दीवाने

0
12

हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं l उनके प्रशंसक भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं l हाल ही में सपना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें wp मल्टी कलर के कपड़े में बेहद खूबसूरत दिख रहीं l

इस गाने पर लगाए ठुमके

सपना इस वीडियो में अपने गाने गाम की बहू पर ठुमके लगाते नज़र आ रहीं हैं l सपना के इस वीडियो ‘को उनके फैन्स बहुत पसन्द कर रहे और उन पर अपना बहुत प्रेम बरसा रहे l इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक कमाल का कैप्शन भी डाला है l सपना ने लिखा कि ” ग़म हो या ख़ुशी, हम हमेशा मटकते हैं, इसीलिए तो लोगों को खटकते हैं l”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)

इंस्टा पर भी शेयर की वीडियो

सपना ने इन्स्टा पर भी अपनी एक डांस करती वीडियो शेयर की l इसमें वो हरे रंग के वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रहीं l उनका यह वीडियो भी दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है l फैन्स सपना की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here