हरियाणा की मशहूर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं l उनके प्रशंसक भी उन पर खूब प्यार लुटाते हैं l हाल ही में सपना ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें wp मल्टी कलर के कपड़े में बेहद खूबसूरत दिख रहीं l
इस गाने पर लगाए ठुमके
सपना इस वीडियो में अपने गाने गाम की बहू पर ठुमके लगाते नज़र आ रहीं हैं l सपना के इस वीडियो ‘को उनके फैन्स बहुत पसन्द कर रहे और उन पर अपना बहुत प्रेम बरसा रहे l इस वीडियो के साथ ही उन्होंने एक कमाल का कैप्शन भी डाला है l सपना ने लिखा कि ” ग़म हो या ख़ुशी, हम हमेशा मटकते हैं, इसीलिए तो लोगों को खटकते हैं l”
View this post on Instagram
इंस्टा पर भी शेयर की वीडियो
सपना ने इन्स्टा पर भी अपनी एक डांस करती वीडियो शेयर की l इसमें वो हरे रंग के वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रहीं l उनका यह वीडियो भी दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किया जा रहा है l फैन्स सपना की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं l