सुबह सुबह शॉर्ट्स में स्पॉट हुईं सारा अली खान, वीडियो से नजरे हटाना हुआ लोगों के लिए मुश्किल
Sara Ali Khan Spotted: हिंदी सिनेमा अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) को हाल ही में मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया। इस दौरान सारा अली खान की कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स सामने आई हैं, इन पिक्चर्स के सामने आते ही एक बार फिर से सारा अली खान के लुक के जमकर चर्चे हो रहे हैं, अभिनेत्री का ये Cute look इंटरनेट की दुनिया में टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है।
जिम जाते हुए स्पॉट हुई सारा अली खान
सारा अली खान की फ़ोटोज़ का हर दिन उनके फैंस काफ़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। सारा घर से निकलते ही पैपराजी के कैमरों में कैद हो जाती हैं, अब एक बार फिर से सारा अली खान का लेटेस्ट लुक हम आपके लिए लेकर आए हैं, सारा का ये बिंदास लुक देखने के लिए रुख कीजिए आगे की स्लाइड्स का.
सारा अली खान को इस रूप में देखते ही हर किसी की नज़रें उनपर थमी रह गईं, सामने आई फ़ोटोज़ में आप देख सकते हैं कि सारा अली खान वर्क आउट के बाद काफ़ी रिफ्रेंशिंग अंदाज में दिखाई दीं। सामने आई इन पिक्चर्स में आप देख सकते हैं कि सारा गुलाबी शॉर्ट्स और टी शर्ट में बहुत बिंदास अंदाज में नज़र आ रही थीं, इस दौरान सारा के इस लुक को उनके फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है।
View this post on Instagram
बता दें कि सारा अपनी फैशन स्टेटमेंट के साथ काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं। इसके साथ ही सारा को कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना भी बेहद पसंद है। पटौदी गर्ल के सिंपल look पर उनके प्रशंसक फिदा दिखाई देते हैं, अक्सर सारा की ऐसी ही सिंपल पिक्चर्स सामने आती हैं जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती हैं।