सौम्या टंडन फिर दिखाएंगी अपना जलवा, इस फ़िल्म में आयेंगी नज़र

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री सौम्या टंडन दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं l छोटे पर्दे पर अभिनय से उन्होंने पहले ही अपने फैन्स का दिल जीत लिया है l वो इतनी खूबसूरत और हॉट हैं कि उनकी अदाएं सबको घायल करने के लिए काफ़ी है l हालाँकि अभी कुछ दिनों से सौम्या चकाचौंध से काफ़ी दूर दिख रहीं हैं लेकिन ख़बर आ रही है कि जल्द ही वो एक नए प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं l सौम्या एक बार फिर अपने हुस्न और हुनर का जादू चलाते दिखेंगी l

इस फ़िल्म में कर रहीं काम

ख़बरों की मानें तो सौम्या सुनील शेट्टी की फ़िल्म फाइल नंबर 323 में नज़र आने वाली हैं l इस फ़िल्म में उनके साथ सुनील शेट्टी नज़र आएँगे l माना जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए काम शुरू हो चुका है और कलाकारों ने शूटिंग शुरू कर दी है l हालाँकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है l सौम्या के प्रशंसक लम्बे समय से उन्हें पर्दे पर देखने के लिए बेक़रार थे और अब आख़िरकार उनका यह इंतज़ार ख़त्म होने वाला है l यह एक मल्टी स्टारर फ़िल्म है l

इस पर बेस्ड है यह फ़िल्म

सुनील शेट्टी की यह फ़िल्म ठगी पर बेस्ड है l सूत्रों के मुताबिक यह फिल्म विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे लोगों पर बनाई जा रही हैं। इस मूवी में सौम्या टंडन के अलावा सुनील शेट्टी, ईशा गुप्ता, दिव्या दत्ता, अनुराग कश्यप, मुग्धा गोडसे जैसे कलाकार नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस गई है। हाल ही में मेहुल चोकसी के वकील ने सुनील शेट्टी और अनुराग कश्यप को एक कानूनी नोटिस भेजा था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *