Shahrukh Khan: किंग खान यानि शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी डंकी फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है और उसको कम्प्लीट करने के बाद वो सीधे जा पहुंचे हैं अल्लाह के करीब। शाहरुख ने मक्का में पहुँच उमराह किया है। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शूटिंग पूरी कर किंग खान पहुँचे मक्का
शाहरुख खान एक बार फिर अपने करियर की दूसरी पारी का आगाज़ करने के लिए पूरी तरह तैयार है। नेक्स्ट महीने 4 साल के लंबे गैप के बाद उनकी फिल्म पठान रिलीज़ होने जा रही है जिसे लेकर वो बेहद उत्साहित हैं वहीं हाल ही में उन्होंने डंकी की शूटिंग भी पूरी की और शूटिंग पूरी करते ही वो सीधे जा पहुँचे मक्का इस्लामी तीर्थयात्रा के लिए। मक्का में उमराह के लिए पहुँचे शाहरुख की फ़ोटोज़ अब सोशल मीडिया पर छाई हुई है।
किंग खान दिख रहे हैं सफेद चादर में
जो फ़ोटोज़ सामने आई है उसमें किंग खान सफेद रंग की चादर ओढ़े नज़र आ रहे हैं और उन्होंने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा है। शाहरुख के किसी फैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फ़ोटो पोस्ट की थी जिसके बाद ये अब वायरल हो गई है। मक्का में उमराह एक इस्लामी तीर्थयात्रा है जो किन्हीं विशेष तारीखो में ही की जा सकती है। हाल ही में शाहरुख खान ने डंकी फिल्म का सऊदी अरब का शेड्यूल पूरा किया है लिहाजा वो फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद मक्का पहुँच गए।
जानिए कब रिलीज़ होगी पठान
किंग खान की अगले महीने पठान रिलीज़ होने जा रही है। चार साल के लंबे गैप के बाद बादशाह के प्रशंसक उन्हें स्क्रीन पर देखेंगे और उनका इंतजार खत्म होगा। 25 जनवरी को फिल्म रिलीज़ होगी जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। इसके अलावा शाहरुख की डंकी और जवान भी अगले साल ही रिलीज़ होगी। जून में डंकी के बाद जवान अगले साल दिसंबर में रिलीज़ की जाएगी। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग भी शाहरुख लगातार कर रहे हैं और इस वक्त उनका शेड्यूल बेहद व्यस्त चल रहा है। वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द मूवी की शूटिंग पूरी हो ताकि वो प्रमोशन के लिए स्पेशल टाइम दे पाएं।