मीरा राजपूत का सोशल मीडिया पर छलका दर्द, लिखा – शाहिद अब मुझे पहले की तरह…
Shahid-Mira :बॉलीवुड के पसंदीदा जोड़ियों में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत हैं। हाल ही में, मीरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति की शिकायत की है। मीरा ने Instagram पर एक फ़ोटो साझा करते हुए कहा है- ‘वो मुझे भूल गए!’…..
शाहिद को लेकर मीरा राजपूत की शिकायत
मीरा राजपूत ,शाहिद कपूर की वाइफ की आज अलग पहचान है। शाहिद और मीरा एक काफ़ी प्यारे कपल हैं और दोनों का प्यार सोशल मीडिया को महकाता रहता है। आपको बता दें कि मीरा सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं और अपनी नई तस्वीरे और वीडियोज साझा करती रहती हैं। मीरा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया पोस्ट साझा किया था जिसमें मीरा ओपनली अपने पति की शिकायत कर रही हैं। मीरा ने शाहिद पर तंज कसते हुए कहा- ‘…. वो मुझे भूल गए!’ आइए जानते हैं कि आखिर बात क्या हुई थी और किस बात पर वो शाहिद की शिकायत कर रही हैं….
सोशल मीडिया पर मीरा ने की पति की शिकायत!
मीरा राजपूत फिटनेस को लेकर भी बेहद कॉन्शियस हैं और रोज वर्कआउट भी करती हैं। 28 नवंबर को मीरा ने अपने वर्कआउट सेशन के बाद एक नई फ़ोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में मीरा ने शाहिद की शिकायत की है और कहा है कि शाहिद उन्हें भूल गए क्योंकि उन्होंने मीरा को सुबह टाइम से नहीं उठाया।
मीरा ने शाहिद के लिए लिखा-…. वो मुझे भूल गए!
मीरा ने नई फ़ोटो जो पोस्ट की है, वो उनके वर्कआउट सेशन के बाद की है। यही वजह है कि मीरा उन्हीं कपड़ों में हैं। मीरा ने फ़ोटो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘सुबह-सुबह का वर्कआउट! मैंने अपने शोर करने वाले नॉइजी अलार्म को शुक्रिया कहना चाहूंगीं क्योंकि शाहिद कपूर, जो सुबह 5 बजे अच्छी तरह जगे हुए थे, लेकिन मुझे भूल गए। ‘ऐसा हो सकता है कि मीरा को शाहिद उठाने वाले थे लेकिन वो उन्हें भूल गए। इसी बात की शिकायत मीरा ने सोशल मीडिया पर की थी।