शाहरुख खान की बेटी की हो गई सगाई! घुटनों पर बैठ बॉयफ्रेंड ने पहनाई अंगूठी
बॉलीवुड के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, किंग खान यानी कि शाहरुख खान की बेटी ने सगाई कर ली है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घुटनो पर बैठ किया प्रपोज़
सना सईद को शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी कहरकर पुकारा जाता है कयोंकि कुछ कुछ होता है फिल्म में उन्होंने अंजलि के रूप में बेहद ही खूबसूरत रोल निभाया था और बाप-बेटी की क्यूट बॉन्डिंग पर हर किसी ने खूब प्यार भी लुटाया था। सना ने नए साल के मौके पर अपनी सगाई का ऐलान किया जिससे साफ है कि नए साल में वो शादी के बंधन में भी बंध सकती हैं।
कौन है अंजली का दूल्हा
सना ने साबा वॉनर से सगाई की है जिन्हें वो काफी समय से डेट कर रही थीं। वो हॉलीवुड से ताल्लुक रखते हैं। वहां वो साउंड डिजाइनर हैं। लॉस एंजिलस में रहने वाले साबा ने घुटनों पर बैठकर सना को अंगूठी पहनाई जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram