करण जौहर की पार्टी में नज़र आए ये सितारे, इस अभिनेत्री ने पहनी ऐसी ड्रेस की देखते रह गए लोग
बॉलीवुड के सितारे एक दूसरे से किसी ना किसी मौके पर मिलते रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स पार्टी के माध्यम से एक दूसरे से मिलने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
हाल ही में करण जौहर ने एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने हिस्सा लिया। यह एक ग्रैंड पार्टी थी और बॉलीवुड सितारों ने अपने जलवों से इसे और भी ख़ास बना दिया के इस पार्टी को शानदार बनाने में करण जौहर ने कोई कसर नहीं छोड़ी।
ये सितारे आए नज़र
करण जौहर के इस पार्टी में कई सितारे नज़र आए। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से लेकर अनन्या पांडेय तो वहीं सोनम कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन की लाडली श्वेता बच्चन भी इस पार्टी में नज़र आईं l संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने भी इस पार्टी में शिरकत की थी l नेहा धूपिया भी अपने पति अंगद बेदी के साथ इस पार्टी में नज़र आयीं l
इनके लुक्स ने किया दीवाना
View this post on Instagram
वैसे तो इस पार्टी में करण जौहर ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी l साथ ही साथ इसमें शामिल सितारे ने भी अपने ड्रेसिंग स्टाइल और अदाओं से इस पार्टी को और खूबसूरत बना दिया l करण जौहर काले रंग के सूट में में नज़र आए l उन्होंने एक चश्मा भी कैरी किया हुआ था जिससे वो और भी आकर्षित लग रहे थे l अनन्या पांडेय रेड कलर के वन पीस ड्रेस में नज़र आयीं जो उनके बदन पर बहुत ही निखर रहा था l शनाया कपूर ने व्हाइट कलर के ड्रेस से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा l सोनम कपूर एकदम अलग ड्रेस में नज़र आयीं l इस पार्टी में मनीष मल्होत्रा भी शामिल हुए l