‘मेरे बलमा थानेदार’ पर SHO ने वर्दी में किया डांस, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
शादी या किसी त्यौहार के मौके पर नाचने-गाने के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ताजा वायरल वीडियो दिल्ली पुलिस के एक थानेदार से जुड़ा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर दिल्ली पुलिस वालों को तरह-तरह के ताने दे रहे हैं, वहीं, कुछ लोग उनको सपोर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
गाने पर लगाए ठुमके
वायरल वीडियो में दिल्ली पुलिस के एक थानेदार ख़ाकी वर्दी में ठुमके लगाते नजर आ रहा है। ये वायरल वीडियो एक फैमिली फंक्शन का बताया जा रहा है जहां उन्होंने रिंग सेरेमनी के दौरान ‘मेरा बलमा थानेदार’ पर ऐसे ठुकमे लगाए कि दुनियाभर में छा गए।
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो गया है, लोग इस वीडियो पर अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, कुछ लोगों ने यह कहा है कि “असल में ये Naraina के SHO है जो अपनी बेटी की सगाई वाले दिन भी Duty पर थे और समय निकाल कर वर्दी में ही चले गए और अपनी बीवी के साथ डांस कर लिया. क्या एक पुलिसकर्मी को इतना भी हक़ नही” वहीं कई लोग बोल रहे हैं कि वर्दी की गरिमा को बनाए रखें।
दिल्ली में SHO ने वर्दी पहनकर ‘मेरा बालम थानेदार’ पर लगाए ठुमके pic.twitter.com/TrRnIIRRGo
— Ankul Kaushik (@ankulkaushik) December 20, 2022