कियारा और सिद्धार्थ क्या जल्द ही करने वाले हैं शादी? इस पोस्ट ने मचाई खलबली
बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने फैन्स के दिलों पर राज करती हैं l अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय से इस अभिनेत्री ने अपना एक अलग मुकाम बनाया है l अभिनेत्री अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चे में बनी रहती हैं l कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा लम्बे समय से रिश्ते में हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे हैं l ख़बरों की मानें तो दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं l
अपने पोस्ट के जरिए किया इशारा
कियारा ने अपने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए इस बात की ओर इशारा किया है कि वो जल्द ही शादी करने वाली हैं l अभिनेत्री ने अपने इस पोस्ट में एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो सफ़ेद रंग के कपड़े में नज़र आ रहीं और शर्माती दिख रहीं l इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अब वो इस ख़बर को बताने से ख़ुद को रोक नहीं पा रहीं और जल्द ही इसे उजागर करेंगी l उन्होंने अपने फैन्स को 2 तारीख़ के लिए तैयार होने को कहा है l
फैन्स कर रहे मजेदार कमेंट्स
अभिनेत्री के इस पोस्ट पर उनके फैन्स के खूब कमेंट्स आ रहे l एक ने लिखा कि “हमें मालूम है कि आप शादी करने वाली हैं” तो वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि ” लगता है कियारा मै’म और सिद्धार्थ सर जल्द ही सगाई करेंगे l “बताते चलें कि कियारा इस साल फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आ चुकी हैं। अब वह फिल्म ‘गोविंदा तेरा नाम’, फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ और फिल्म ‘आरसी 15’ में काम करते दिखाई देंगी। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म ‘थैंक गॉड’ में दिखाई दिए थे।