Viral Video: प्यासे किंग कोबरा की प्यास बुझाने पहुंचा शख्स तो…, वायरल Video देख रह जाएंगे दंग!

आमतौर पर सांप को देखते ही लोग डर से भागना शुरू कर देतें हैं और इस डर के पीछे वाजिब वज़ह भी हैं। सांप का एक प्रहार इंसानों को पानी पीने तक का भी मौक़ा नहीं देता है और खासतौर पर कोबरा सांप (Snake Viral Video) तो दुनिया की सबसे ख़तरनाक सांपों में से एक है लेकिन सोशल मीडिया कोबरा सांप को पानी पिलाते हुए एक इंसान की विडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रही है।

आज तक नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो

Snake Viral Video

सांप को रेस्क्यू करने गए एक शख्स ने कोबरा सांप की प्यास बुझाने के लिए बोतल से उसे पानी पिलाने लगा और सांप को बोतल से पानी गटकता देख आसपास के लोग हतप्रभ और हैरान रह गए । सोशल मीडिया में आज यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

सांप का जहर इंसानों के लिए झेलना बेहद मुश्किल साबित होता है। आज भी मेडिकल साइंस के पास सांपों की जहर के प्रभाव को कम करने का कोई अचुक उपाय नहीं है इसीलिए कोई व्यक्ति अक़्सर सांप को देखते ही अपनी निश्चित दूरी बना लेता है लेक़िन सांप को पानी पिलाते इस वीडियो ने कई लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।