सोनम ने अपने इस काम से जीता फैन्स का दिल, कर रहे तारीफ़

अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं l कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने कपडों को लेकर वो सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं l हाल ही में एक बार फिर वो चर्चा में आ गईं हैं l दरअसल इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोग उनकी खूब सराहना कर रहे l लोग उनके इस कदम की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं l

न्यू बॉर्न बेबी को भिजवाया तोहफ़ा

दरअसल सोनम कपूर ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बेटी के लिए एक तोहफ़ा भिजवाया है l उनके फैन्स उनके इस काम से बेहद ख़ुश नज़र आ रहे हैं l इसकी जानकारी बिपाशा बसु ने इंस्टा पर अपने एक पोस्ट के ज़रिए दी l बिपाशा ने इस तोहफ़े के लिए सोनम को शुक्रिया कहा और ये भी कहा कि उनकी बेटी को उनका तोहफ़ा बहुत ही पसंद आया l बताते चलें कि सोनम भी जल्द ही एक प्यारे से बच्चे की माँ बनी हैं l

बिपाशा की बेटी के नाम की लोग कर रहे तारीफ़

बिपाशा बसु ने अभी हाल ही में एक प्यारी सी बिटिया को जन्म दिया है l उन्होंने अपनी बेटी का नामकरण भी कर दिया है l उनकी बेटी का यह नाम लोगों को खूब पसंद आ रहा और लोग खूब तारीफ़ भी कर रहे l विपाशा ने अपनी बेटी का नाम ‘देवी’ रखा है l ये नाम लोगों को खूब भा रहा है l प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी फोटो शूट को लेकर भी अभिनेत्री काफ़ी चर्चा में रहीं थीं l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *