सोनपरी की फ्रूटी अब हो चुकी है बड़ी, दिखती है काफी स्टाइलिश, खूबसूरती देख हैरान हो जायेंगे

अगर आपने 90 के दशक में देखा हो तो ये सीरियल का टाइटल सांग “सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन” जरूर सुना होगा। उस समय में सोनपरी (Sonpari Frooty) सब बच्चों का बहुत फेवरेट शो हुआ करता था और शो देख कर हर कोई चाहता था की उनके पास भी ऐसी सोनपरी हो।

Sonpari frooty aka Tanvi Hegde

जो उनकी हर परेशानी झट से दूर कर दे। आपने इस शो में एक खास किरदार फ्रूटी को तो देखा ही होगा, फ्रूटी का असल नाम तन्वी हेगड़े है। अब के समय में तन्वी काफी बदल चुकी है, इनकी लेटेस्ट फोटोज में इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। बता दे की सोनपरी के शो में फ्रूटी का किरदार निभा रही तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) अब 31 साल की हो चुकी है।

तन्वी ने अपने करियर की शुरुवात मात्र तीन साल की उम्र से की थी, वह रसना बेबी कॉंसर्ट की विजेता रही थी। तन्वी सोनपरी ही नहीं, और भी को टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थी। तन्वी उन दिनों टीवी का पॉपुलर चेहरा बन गयी थी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

11 नवंबर 1991 को मुंबई में जन्मी तन्वी ने मुंबई से ही पढ़ाई की। अपने करियर में अब तक तन्वी 150 से ज्यादा विज्ञापन कर चुकी है, साल 2000 में उन्होंने “गज गामिनी” फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

उसके बाद तन्वी ने ‘चल चले’,’राहुल’, ‘विरुद्ध’, ‘चैम्पियन’ और ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया था। इस समय तन्वी मराठी फिल्मो में एक्टिव है, उन्हें साल 2016 में मराठी फिल्म “अथांग” में देखा गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *