स्टार प्लस हमेशा से ही अपने धारावाहिकों के जरिए नई और अलग कहानियाँ लाता रहा है और उन्हीं में एक है ‘ गुम है किसी के प्यार में’ l यह धारावाहिक त्रिकोणीय प्रेम को लेकर है जहाँ असमंजस की स्थिति बनी रहती है l
ये है नया धारावाहिक
स्टार प्लस जल्द ही एक नया शो प्रसारित करने वाला है जिसका नाम ‘ तेरी मेरी दूरियाँ ‘ हैं l इस शो के बारे में ‘गुम है किसी के प्यार में’ के स्टारकास्ट बताते हुए नज़र आ रहे हैं l टीजर देख कर पता चल रहा है कि यह शो 6 पात्रों की कहानी है जो एक दूसरे से उलझे हुए हैं l वे आपस में कब टकराएंगे, उनके आगे की कहानी क्या होगी.. ये शो उसी के बारे में हैl
प्यार को लेकर रखा अपना नज़रिया
धारावाहिक ‘ गुम है किसी के प्यार में’ की स्टार कास्ट ने इस नए शो के बारे में बताते हुए प्यार के बारे में अपना अपना नज़रिया भी साझा किया l नील भट्ट ने जहाँ प्यार को इंटरनल सवाल कहा तो वहीं आयशा उर्फ सई ने प्यार को एक पवित्र भावना माना l ऐश्वर्या/पाखी ने प्यार को अपने लिए सबसे सुरक्षित स्थान बताया l