रिचा चड्डा के भारतीय सेना पर किए ट्वीट से मचा हाहाकार शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है l एक ओर जहाँ फ़िल्म जगत की हस्तियाँ रिचा को जम कर लताड़ रहीं तो वहीं दूसरी तरफ़ राजनीतिक गलियारे के लोग भी रिचा को देशभक्ति का पाठ पढ़ाते नज़र आ रहे l और तो और लोग भी रिचा से काफ़ी गुस्सा हैं और उन्हें काफ़ी भला-बुरा कह रहे l
रिचा के समर्थन में उतरे ये सितारे
एक ओर जहाँ रिचा बुरी तरह लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहीं तो वहीं दूसरी तरफ़ कुछ हस्तियाँ उनका समर्थन भी करती नज़र आ रहीं l इसमें सबसे पहला नाम स्वरा भास्कर का है l स्वरा ने रिचा का साथ दिया है l स्वरा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि “रिचा तुम्हें शक्ति और प्यार” l इसके बाद लोगों ने स्वरा की भी क्लास लगानी शुरू कर दी l अब लोग स्वरा को खरी खोटी सुना रहे l
क्या कहा लोगों ने
स्वरा का रिचा को सपोर्ट करना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है l इसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर स्वरा को भी टारगेट किया जा रहा है l जिसके चलते एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा है कि- मैं यही सोच रही थी कि अभी तक एक थर्ड क्लास एक्ट्रेस को दूसरी थर्ड क्लास एक्ट्रेस ने आई लव, स्ट्रेंथ और आई स्टैंड विद यू अभी तक क्यों नहीं लिखा l एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया है कि- आ गई फ्री की फुटेज लेने, क्योंकि भाव तो कोई इसे देता नहीं l