जब स्वास्तिका मुखर्जी का फेक M-M-S हुआ था लीक, सुनाई अपनी आपबीती

पाताल लोक वेब सीरीज से फेमस होने वाली अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी ने एक बातचीत में अपने जीवन की एक घटना का ज़िक्र किया है जिसके बाद उनकी ज़िंदगी बिल्कुल बदल गई थी l अभिनेत्री ने बताया कि एक फेक M-M-S वीडियो को लेकर उनके रिश्तेदारों ने उनके माता पिता को ख़ूब खरी-खोटी सुनाई थी l

फ़िल्म का ही हिस्सा था वो वीडियो

अभिनेत्री ने बताया कि जब वो एक वेब सीरीज ‘टेक वन’ कर रहीं थीं तो उसी फ़िल्म में इस दृश्य को फ़िल्माया गया था l दरअसल वो कहानी एक ऐसी ही औरत की रहती है जिसका एक नकली एम-एम-एस वीडियो लीक हो जाता है और उसका करियर बर्बाद हो जाता है, जिसके बाद वो शराबी हो जाती है l वो एक सिंगल पैरेंट भी होती है l
स्वास्तिका ने बताया कि उस फ़िल्म के कुछ रोमांटिक सीन्स को काटकर उसे एम-एम-एस के रूप में शेयर कर दिया गया था l

माता-पिता हो गए थे बहुत परेशान

इसके बाद अभिनेत्री के रिश्तेदारों ने उनके माता पिता को बुरा भला कहना शुरू कर दिया l स्वास्तिका बताती हैं कि इसके बाद उनकी माँ उनसे काफ़ी नाराज़ हो गईं थीं l उनकी माँ ने उनसे सिर्फ यू सटिर्फिकेट वाली फ़िल्म करने की ही सलाह दे डाली थी के माँ चाहती थीं कि अभिनेत्री अब बच्चों के लिए ही काम करें l स्वास्तिका अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘कला’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं l इसमें अभिनेत्री ने तृप्ति डिमरी और बाबिल खान के साथ अभिनय किया है l अन्विता दत्त के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।