तारक मेहता के बाघा की रियल वाइफ दिखने में है काफी हॉ’ट, खूबसूरती के आगे जेठा की बबिता भी है फ़ैल

आप सब जानते है यु तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का हर किरदार अनूठा है लेकिन सबसे निराला और प्यारा किरदार है बाघा का रोल निभा रहे तन्मय वेकारिया का। पहले तो शो में तन्मय की एंट्री किसी और रोल से हुई थी लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें काफी महत्वपूर्ण रोल दे दिया।

तन्मय ने पहली बार साल 1986 की फुलवारी में एक बाल कलाकार की भूमिका निभाई थी। बाद में तन्मय ने ‘चुपके-चुपके’, ‘यस बॉस’, ‘खिचड़ी’, ‘मणिबेन डॉट कॉम’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया। तन्मय के परिवार में पत्नी, बेटा, बेटी, माता-पिता, भाई-बहन और भतीजी है। पहले तन्मय ने इस शो में बहुत सारी भूमिकाएँ निभाई जैसे ऑटो चालक, टैक्सी चालक, निरीक्षक और कभी-कभी शिक्षक की।

2 बच्चों के पिता है बागा

Bagha real life wife photo

उसके बाद साल 2010 में उन्हें बाघा का रोल मिला, तन्मय लाखो रुपया कमाते है। भले ही वह शो में बावरी के दीवाने हो लेकिन रियल लाइफ में वह शादी शुदा है और 2 बच्चो के पिता है। तन्मय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और आये दिन अपनी पोस्ट शेयर करते रहते है।

तन्मय एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले बैंक में नौकरी करते थे, पर एक्टिंग का शौक इन्हे यहाँ ले आया। बाघा यानि तन्मय की पत्नी का नाम मितसु है, उनकी एक बेटी वृष्टि और बेटा जीशान भी है जिनके साथ तन्मय खूब समय बिताते हैं और खेलते हैं। आज तन्मय ने इस शो से अपनी अलग ही पहचान बना ली है।