अरे इस शराबी बंदर को तो देखो, सुबह-शाम शराब पीने आता है ये ‘नशेड़ी’ बंदर, बोतल नहीं मिलने पर…
शराब पीने वाला बन्दर : एक ऐसा बन्दर जो शराब ठेके के अन्दर घुसकर ग्राहक से लेकर सेल्समैन तक को डराता है, जब तक इसे शराब की बोतल न दे दी जाए। शराब की बोतल न मिलने पर यह बन्दर ग्राहकों की जेब फाड़ने लगता है और ठेके के गुल्लक में रखे पैसे फाड़ने लगता है।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली का एक शराबी बन्दर लोगों के लिए मुश्किल का कारण बना हुआ है। शराब के लिए यह बन्दर कुछ भी करने से नहीं चूकता, यहाँ तक कि इसे शराब पीने को न मिले तो ठेके पर उत्पात भी मचाने लगता है, शराब ठेके के अन्दर जाकर ग्राहको से लेकर सेल्समैन तक को डराता है जब इसे शराब की बोतल दे दी जाती है तब यह शान्त होता है। इस बन्दर को शराब की बोतल न मिले तो इसे न तो ग्राहकों की जेब फाड़ने से कोई रोक सकता है और न ही ठेके के गुल्लक में रखे पैसे फाड़ने से। आपको बता दें कि यह बन्दर दिन में दो बार कम से कम एक हाफ बोतल शराब पीता है, एक बार सुबह ठेका खुलने...