Viral Video : नेहा भसीन की बर्थडे पार्टी में रश्मि देसाई का दिखा बेहद ही हॉट लुक – फैंस हुए दीवाने
बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन (Neha Bhasin) का बर्थडे पार्टी के मौके पर रश्मि देसाई (Rashmi Desai) शामिल होने आईं थी। नेहा भसीन का यह 40वाँ जन्मदिन था। नेहा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं। रश्मि देसाई नेहा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई इस मौके पर रश्मि ने ब्लैक स्लिट टाइट ड्रेस में बहुत हॉ'ट लग रहीं हैं, रश्मि के इस लुक को प्रशंसक बहुत पसंद कर रहें हैं।
'आज ब्लू है पानी-पानी' गाने पर रश्मि ने किया डांस
रश्मि देसाई ने हनी सिंह के गाने 'आज ब्लू है पानी- पानी पर नेहा भसीन के साथ डांस किया। रश्मि का यह हॉ'ट अंदाज़ फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। रश्मि का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है।
रश्मि टाइम पूछने के बाद क्यूँ भागीं
रश्मि देसाई से जब फोटोग्राफरों ने फ़ोटो के लिये पोज़ देने को कहा तो जल्दी जल्दी रश्मि ने फ़ोटो क्लिक करवाई। तभी रश्मि ने कहा कोई बता कितने बजे...