इस पार्टी में स्पॉट हुए स्टार किड्स, तस्वीरें देखने से ख़ुद को रोक नहीं पाएंगे आप
मुंबई में बॉलीवुड सितारों द्वारा दी गई पार्टी में बॉलीवुड हस्तियों का जमावड़ा तो होता ही रहता है l इस बार ऐसी ही एक पार्टी में स्टार किड्स की पूरी गैंग नज़र आयी जिसने पार्टी को एक अलग ही रंग दे दिया था l दरअसल बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था l
रेहान की थी बर्थडे पार्टी
यह पार्टी रितेश और जेनेलिया के बेटे रेहान के 8 वें जन्मदिन के मौके पर रखी गई थी l इस पार्टी को भव्य बनाने में इस देशमुख कपल ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी थी और इसमें शामिल होने वाले सितारों ने इसे और भी शानदार कर दिया l इस पार्टी में बॉलीवुड के सितारे अपने अपने बच्चों के साथ दिखाई दिए l इस पार्टी में सैफ और करीना के बेटे जेह और तैमूर से लेकर, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की लाडली आराध्या तक पहुंची थीं l
ये सितारें भी पहुँचे...