गोवा में मस्ती करती दिखीं संजीदा शेख, बि’किनी में शेयर की ये फोटो
टेलीविजन जगत की हॉ'ट एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों गोवा में अपनी बेटी आर्या संग वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने बेटी के साथ मस्ती करते हुए एक फोटो शेयर की है जिसके बाद उनके फैंस फ़ोटो पर जम कर कमेंट कर रहे हैं। इस फोटो में संजीदा शेख अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखाई दे रही हैं।
शेयर की तस्वीरें
बि'किनी में संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) ने दोस्त के साथ एक और फोटो शेयर की, जिसमें वह प्रिंटेड ब्लू बि'किनी में नजर आ रही हैं। संजीदा को आखिरी बार टेलीविजन पर 'लव का है इंतजार' में देखा गया था, जहां उन्होंने कामिनी माथुर की भूमिका निभाई थी।
अकेले कर रही हैं बेटी की परवरिश
आमिर अली से अलग होने के बाद संजीदा शेख अकेले ही अपनी बेटी आर्या की परवरिश कर रही हैं। सोशल मीडिया पर वो बेटी के साथ अपनी तमाम फोटोज शेयर करती रहती हैं। वो अपनी बेटी को अकेले पाल रही हैं।
&...