News That Matters

Tag: shriya saran husband

दृश्यम फेम श्रिया सरन ने पब्लिक में किया पति को किस, लोग लगा रहे क्लास
Entertainment

दृश्यम फेम श्रिया सरन ने पब्लिक में किया पति को किस, लोग लगा रहे क्लास

दृश्यम में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों खूब चर्चा में हैं l इस चर्चा की वजह उनकी फ़िल्म नहीं बल्कि कुछ और ही है l हुआ यूं कि श्रिया एक इवेंट में अपने पति के साथ पहुंची थीं l इसी दौरान उनके पति ने उन्हें सबके सामने किस कर लिया के फिर क्या था, लोगों ने जमकर दोनों की क्लास लगानी शुरू कर दी l लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और कहा कि ये कोई किस करने की जगह नहीं है l श्रिया ने भी दिया करारा जवाब अभिनेत्री ने भी इन बातों पर खुल कर बात की l उन्होंने कहा कि "इसमें ग़लत क्या है, मेरे पति को किसी भी ख़ास मौके पर मुझे किस कर लेना बिल्कुल भी असहज नहीं लगता l वो एक ख़ास इवेंट था और मेरे पति मेरे लिए ख़ुश थे इसलिए उन्होंने मुझे किस कर लिया l इसमें लोगों को इतनी बात बनाने की क्या जरूरत l* मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क़   View this post on Instagram ...