दृश्यम फेम श्रिया सरन ने पब्लिक में किया पति को किस, लोग लगा रहे क्लास
दृश्यम में काम कर चुकीं अभिनेत्री श्रिया सरन इन दिनों खूब चर्चा में हैं l इस चर्चा की वजह उनकी फ़िल्म नहीं बल्कि कुछ और ही है l हुआ यूं कि श्रिया एक इवेंट में अपने पति के साथ पहुंची थीं l इसी दौरान उनके पति ने उन्हें सबके सामने किस कर लिया के फिर क्या था, लोगों ने जमकर दोनों की क्लास लगानी शुरू कर दी l लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और कहा कि ये कोई किस करने की जगह नहीं है l
श्रिया ने भी दिया करारा जवाब
अभिनेत्री ने भी इन बातों पर खुल कर बात की l उन्होंने कहा कि "इसमें ग़लत क्या है, मेरे पति को किसी भी ख़ास मौके पर मुझे किस कर लेना बिल्कुल भी असहज नहीं लगता l वो एक ख़ास इवेंट था और मेरे पति मेरे लिए ख़ुश थे इसलिए उन्होंने मुझे किस कर लिया l इसमें लोगों को इतनी बात बनाने की क्या जरूरत l*
मुझे नहीं पड़ता कोई फर्क़
View this post on Instagram
...