दृश्यम 2 ने की ताबड़तोड़ कमाई, अब तक की कमाई देख हैरान रह जायेंगे
बॉलीवुड में छाए सूखे के बीच एक ख़ुशी की ख़बर भी तैरती दिख रही है l अजय देवगन अभिनीत दृश्यम 2 ने 6 दिनों में ही थियेटर के माध्यम से 97 करोड़ की कमाई कर ली है l जल्द ही यह फ़िल्म सौ करोड़ के क्लब में पहुँच जाएगी l फ़िल्मी पंडितों की मानें तो यह फ़िल्म आज ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी l
बहुत कम फ़िल्मों को मिला यह मुकाम
लॉकडाउन के बाद 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने का मौका बहुत कम फ़िल्मों को मिला है l बॉलीवुड में वैसे भी पिछले साल से ही सूखा पड़ा हुआ है l दृश्यम 2 की सफलता ने बॉलीवुड को एक नई उम्मीद दी है l
दृश्यम 3 की भी हो रही तैयारी
दृश्यम 2 की जबरदस्त सफलता के बाद इस फ़िल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे भाग को लाने के लिए भी कमर कस लिया है l इस फ़िल्म ने जिस तरह से सफलता के झंडे गाड़े हैं, उसने इस फ़िल्म के मेकर्स और कलाकारों को काफ़ी उत्साहित किया है l सूत्रों की मानें तो मोहनल...