सोनपरी की फ्रूटी अब हो चुकी है बड़ी, दिखती है काफी स्टाइलिश, खूबसूरती देख हैरान हो जायेंगे
अगर आपने 90 के दशक में देखा हो तो ये सीरियल का टाइटल सांग "सोनपरी सब हल करती है सबकी मुश्किल सब दिन" जरूर सुना होगा। उस समय में सोनपरी (Sonpari Frooty) सब बच्चों का बहुत फेवरेट शो हुआ करता था और शो देख कर हर कोई चाहता था की उनके पास भी ऐसी सोनपरी हो।
जो उनकी हर परेशानी झट से दूर कर दे। आपने इस शो में एक खास किरदार फ्रूटी को तो देखा ही होगा, फ्रूटी का असल नाम तन्वी हेगड़े है। अब के समय में तन्वी काफी बदल चुकी है, इनकी लेटेस्ट फोटोज में इन्हें पहचानना काफी मुश्किल है। बता दे की सोनपरी के शो में फ्रूटी का किरदार निभा रही तन्वी हेगड़े (Tanvi Hegde) अब 31 साल की हो चुकी है।
तन्वी ने अपने करियर की शुरुवात मात्र तीन साल की उम्र से की थी, वह रसना बेबी कॉंसर्ट की विजेता रही थी। तन्वी सोनपरी ही नहीं, और भी को टीवी शोज जैसे शाकालाका बूम बूम और हिप हिप हुर्रे में भी नजर आई थी। तन्वी उन दिनों टीवी ...