News That Matters

Tag: Terence Lewis

नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का लगा था टेरेंस लुईस पर आरोप, सालों बाद खोला राज
Entertainment

नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने का लगा था टेरेंस लुईस पर आरोप, सालों बाद खोला राज

मशहूर कोरियोग्राफर और विभिन्न रियलिटी डांस शो जैसे डांस इंडिया डांस (2009-2012) और नच बलिए (2012-2017) में बतौर जज सुर्खियां बटोरते नजर आते है। हाल ही में अपने ट्रोलर्स को अपनी पुरानी वायरल वीडियो के सच से रूबरू कराया, बात तब उठी जब मनीष पॉल द्वारा उनके पॉडकास्ट में बात करते हुए इस वायरल वीडियो के सच के बारे में उन्होंने सवाल पूछा। टेरेंस लुईस की सफाई टेरेंस लुईस ने सफाई देते हुए कहा कि उस दिन शत्रुघ्न सिन्हा एवं उनकी पत्नी शो का हिस्सा बनी थी , गीता मां ने फैसला किया कि हम सभी उनका स्वागत प्रणाम मुद्रा के साथ करेंगे जिसमें मैंने गीता मां की बात मान ली और हमने उनका स्वागत प्रणाम के साथ किया। नोरा फतेही मेरे ठीक आगे खड़ी थी और मुझे याद भी नहीं कब और कैसे यह हुआ ; मुझे ये बात मेरे लगातार ट्रोल होने की बाद पता चली। आमिर खान द्वारा अभिनीत लगान में बतौर कोरियोग्राफर के तौर पर काम करने के लिए ...