बूढ़े चाचा की हसीन दुल्हन को देख उड़े लोगों के होश
वैसे तो सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो, ख़बरें आती ही रहती हैं जिससे लोग बिल्कुल हैरान रह जाते हैं l एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा जिसमें एक बूढ़े चाचा एक जवान सुन्दर कन्या के साथ शादी रचाते नज़र आ रहे हैं l इसे देख लोग तरह तरह की मजेदार बातें कर रहे हैं l
किसी ने कहा लंगूर तो किसी ने गधे से कर दी तुलना
55 साल के बूढ़े चाचा और 20 साल की सुन्दर सी लड़की को एक साथ देख लोग तरह तरह की बातें कर रहे l कोई इसे लंगूर के हाथ में अंगूर कह रहा तो गधे खाएँ च्यवनप्राश कह रहा l चाचा की दुल्हन ना सिर्फ़ कम उम्र की हैं बल्कि बेहद सुन्दर भी दिख रहीं l
View this post on Instagram
वीडियो में मुस्कुराता दिख रहा जोड़ा
वायरल वीडियो में यह जोड़ा काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहा है l बूढ़े चाचा की ख़ुशी तो देखते ही बन रही तो वहीं दुल्हन भी काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहीं l जब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तेज़ी से वायरल होना शुरू हो गया l इस वीडियों पर लोगों के कमेन्ट बेहद दिलचस्प और मजेदार हैं l