छोटे पर्दे के एक्ट्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए – बाल कलाकार तुनिशा शर्मा ने लगाई फां’सी

टीवी सीरियल ‘अलीबाबा: दास्तान ए काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) ने 20 साल की उम्र में लगाई फां’सी। खबर के मुताबिक तुनिशा ने टीवी सीरियल के सेट पर ही फां’सी लगाई है। जिसकी जानकारी मिलते ही अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृ’त घोषित कर दिया।

20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Tunisha Sharma Viral News

आपकी जानकारी के लिए बता दे की तुनिशा शर्मा महज 20 साल की थी। जो की बाल कलाकार के रूप में इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाने आई थी। तुनिशा ने ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ सीरियल से अपने सफर की शुरुआत की थी। हालाँकि अब वह इस दुनिया को अलविदा कह गई। तुनिशा के सु’साइड की असल वजह तो अभी सामने नहीं आई है लेकिन पुलिस जांच में जुटी हैं। तुनिशा शर्मा का श’व पोस्टमा’र्टम के लिए भिवाड़ी के हॉस्पिटल भेजा गया हैं।

ऐसा रहा था तुनिशा का करियर

बता दे की तुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ में अहम रोल निभा रही थी। जिसमें वह शहजादी मरियम का रोल अदा कर रही थी। इसके साथ ही वह फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 आदि फिल्मों में भी नजर आई थीं। फितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने कटरीना कैफ की किशोरावस्था का किरदार अदा किया था। इसके अलावा ‘इंटरनेट वाला लव’ सीरियल में तुनिशा का किरदार काफी पसंद किया गया था।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *