दिया और बाती की दीपिका का वीडियो वायरल

टीवी का फेमस सीरियल ‘दिया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह जाना-मान नाम बन चुकी हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच एक खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस भी खूब पसंद करते हैं। दीपिका अक्सर इंस्टाग्राम रील्स में मस्ती-मजाक के मूड में दिखाई पड़ती हैं।

साथ ही अगर आप एक्ट्रेस को फॉलो करते हैं तो ये भी जानते ही होंगे की उन्हें डांसिंग का कितना शौक है। वो अक्सर वीडियो में डांस करती दिख जाती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है। लेकिन उसमें दीपिका के लिए डांस करना भारी पड़ गया। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि इस दौरान एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया वीडियो: बता दें कि दीपिका ने ये वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसमें वो येलो कलर की फ्रॉक ड्रेस पहने नज़र आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस का अंदाज गजब का लग रहा है। वीडियो में दीपिका ‘बन के तितली दिल उड़ा’ सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं। इसी दौरान जब एक्ट्रेस घूमती हैं, तो हवा के चलते उनकी ड्रेस ऊपर उड़ने लगती है। हालांकि, तभी एक्ट्रेस हाथों से अपने आप को ऊप्स मूमेंट का शिकार होने से बचा लेती हैं। उनकी ये वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद की जा रही है। जबकि कुछ लोगों की तरफ से ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।

दिया और बाती हम से मिली थी दीपिका को पहचान: खैर, बात करें दीपिका के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस सीरियल ‘दिया बाती और हम’ के अलावा टीवी शो ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ और ‘किचन चैंपियन 5’ में दिखाई दी थी। इसके अलावा दीपिका दो बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। जिनमें ‘वर्क वेदर वाइफ’ और ‘सिकंदरा’ का नाम शामिल है। फिलहाल एक्ट्रेस ग्लैमर की दुनिया से दूर लाइफ के मजे ले रही हैं। जिसकी झलक अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाती है।

जहां एक यूजर ने लिखा, ‘इनके पास टीवी पर लौटने की बिल्कुल उम्मीद नहीं है, इसलिए ये भी ऐसी हरकतें कर रही हैं।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘मैम आपने भी आखिरकार बेशर्मी दिखा दी।’ इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर किए गए हैं। जबकि दीपिका के फैंस ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया है।

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *