उर्फी जावेद का एयरपोर्ट पर बार-बार फिसला साड़ी का पल्लू, फैंस ने कह दी ऐसी बात की शर्म आ जाए

आपकी जानकारी के लिए बता दे की उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक्ट्रेस के साथ एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी है और वह अपने बो’ल्ड अंदाज और अतरंगी ऑउटफिट्स की वजह से खबरों में छायी रहती है। वह कब क्या पहन कर आ जाये उनका कोई भरोसा नहीं है, पर इस बार उन्होंने कोई अतरंगी ड्रेस नही पहनी है बल्कि एक सिंपल साड़ी पहनी हुई है।

संभाल नहीं पाई साड़ी का पल्लू

Urfi Javed Viral Video

उनका अब यह नया लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी पहन ऊप्स मोमेंट (Oops Moment) का शिकार होती नजर आयी है। उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, वीडियो में वह एयरपोर्ट पर नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा रहा है की उर्फी ने पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी के साथ बेहद ही बोल्ड ब्लाउज़ पहना है।

वही वह पैपराजी को पिज्जा देती नजर आयी है, वीडियो में आगे दिख रहा है की वह जैसे ही पैपराजी को पोज देने आगे आती है वैसे ही उनका पल्लू सरक जाता है। ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार होता है, वीडियो को देख कर साफ नजर आ रहा है की उर्फी को अपनी साड़ी सँभालने में कितनी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जब उर्फी से वह साड़ी सम्भल नहीं रही थी तो उनकी साथ वाली महिला ने उनकी मदद की। ऐसे बहुत कम ही मौके होते है जिनमें उर्फी को पुरे कपड़े में देखा जाता है। उर्फी इस बार सबकी उम्मीद तोड़ते हुए फुल ड्रेस में नजर आई, उर्फी का यह लुक देख कर हर कोई दंग रह गया। कई लोग उनकी इस वीडियो की तारीफ कर रहे है तो कई लोग उन्हें ताने दे रहे है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा “अरे भाई पुरे कपडे पहन लिया आज, सब ठीक तो है ना”। वही एक ने लिखा “पुलिस वाली हंस रही है”। एक ने गिरते हुए पल्लू को देख सलाह दी hei की “सेफ्टी पिन लगा लेती”।