वरुण धवन Video: वरुण धवन और अवनीत कौर को दिल्ली में एक कार्यक्रम में देखा गया, दोनों ने इस मौके पर एक सॉन्ग पर dance किया है, दोनों का अंदाज फैंस को काफी भा रहा है। हालांकि उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी किया जा रहा है।Varun Dhawan Video: वरुण धवन और अवनीत कौर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली आए थे, इस अवसर पर दोनों ने एक फिल्म के गाने पर Dance किया। इस अवसर पर अवनीत कौर ने सफेद रंग की ब्रालेट और डेनिम शॉर्ट्स पहन रखी थी। वहीं उन्होंने हाई हील्स पहन रखी थी। जबकि वरुण धवन डेनिम जैकेट, जींस पैंट, शूज और टी-शर्ट पहने नज़र आए। इस अवसर पर दोनों ने शानदार डांस किया।
वरुण धवन और अवनीत कौर की वीडियो फोटोग्राफर ने Instagram पर साझा की है
उनकी वीडियो फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘अवनीत कौर वरुण धवन आज दिल्ली में मेटा क्रिएटर डे के कार्यक्रम में। वीडियो में वरुण धवन और अवनीत कौर को साथ dance करते हुए देखा जा सकता है, दोनों काफ़ी हॉट pose देते हुए भी नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
अवनीत कौर को troll भी किया गया
इसे लेकर ट्रोलर ने अवनीत कौर को ट्रोल भी किया है, एक ने लिखा है, ‘छोटी दिशा पाटनी।’ एक ने लिखा है, ‘खूबसूरत dance move ।’ एक ने लिखा है, ‘सो क्यूट एंड ब्यूटीफुल।’ एक ने लिखा है, ‘वरुण हर किसी के साथ फ्री हो जाता है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘यह रणवीर की तरह ज्यादा एक्साइटेड हो गया है।’ अवनीत कौर अक्सर अपने फैंस से बातचीत करती है।I