दूल्हे ने मंडप में सुनाया मुन्ने को लेकर ऐसा शेर की दुल्हन भी शर्म से लाल हो गई – Video Viral
शादियों का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं। आज कल दूल्हा-दुल्हन से लेकर उनके रिश्तेदारों और बारातियों के फनी वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। विवाह से जुड़ा ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि दूल्हा
आखिर क्या बोल गया दूल्हा
आज कल जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें दूल्हा एक शायरी सुना रहा है, जिसे सुन कर शादी में मौजूद सभी लोग ठहाका मर कर हंस रहे हैं, वहीं दुल्हन शर्म के मारे लाल हो रही है। दूल्हा इन वीडियो में बोल रहा है कि “पान में कत्था, कत्थे में चूना, 21 में ब्याह 22 में मुन्ना”
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को riya_Khan_914 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है, वीडियो शेयर होने के बाद ही लोग इस वीडियो पर तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि दूल्हे को कुछ ज्यादा ही जल्दी है तो कुछ लोग दूल्हे को संभल कर बोलने की नसीहतें दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं। आप भी देखें ये मजेदार वीडियो
View this post on Instagram