शादी के मंडप पर हुई दूल्हा-दुल्हन की लड़ाई, फिर हुआ कुछ ऐसा देख हैरान रह गए लोग

सोशल मीडिया पर रोजाना शादियों की कई सारी वीडियो वायरल होती है। शादी की सबसे अहम रस्मों में से वरमाला भी एक है, आपने शादी बारात में डांस होते हुए देखा होगा, दुल्हन की धमाकेदार एंट्री देखी होगी लेकिन इस वीडियो में कुछ ऐसा था जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। सोशल मीडिया पर भी है वीडियो जमकर धमाल मचा रही है। लोग इसे जम कर शेयर कर रहे हैं।

दूल्हे के तेवर देख दुल्हन ने पटका

वायरल हो रहे वीडियो में स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इसकी शुरुआत दूल्हे के दूल्हन को जबरदस्ती मिठाई खिलाने के बाद शुरू हुई। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन मौजूद हैं और दूल्हा जबरदस्ती दुल्हन को मिठाई खिलाने की कोशिश करता है। दुल्हन को ये बात अच्छी नहीं लगती और वो गुस्से में वहीं दूल्हे का हाथ छुड़ाकर उसे थप्पड़ जड़ देती है। गुस्साया दुल्हा अपनी सजी-धजी दुल्हन को फिर थप्पड़ मारता है और इसके बाद तो WWE रिंग की तरह मार-पिटाई का सिलसिला चल पड़ता है। आखिर में दुल्हन, दूल्हे को स्टेज पर ही पटक देती है।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और सबसे दिलचस्प बात यह है कि लोग इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। आप भी देखें ये मज़ेदार वीडियो।