Viral Video : इंसानों की तरह बर्तन मांज रहा बंदर, लोग बोले “शादीशुदा होगा बेचारा”
सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के वीडियो बहुत धमाल मचाते हैं, क्योंकि ये जानवर काफी हद तक इंसानों की तरह एक्टिविटी करने में माहिर होता है। आज कल सोशल मीडिया पर एक बंदर का वीडियो ट्रेंड कर रहा हैं, जिसमें उसे बरतन साफ करते हुए देखा जा सकता है।
बर्तन साफ कर रहा बंदर
वीडियो में बंदर को इंसानों की तरह बरतन साफ करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो में बंदर बर्तनों को रगड़-रगड़कर साफ करता देखा जा सकता है, शायद ही कोई आदमी भी इस बंदर की तरह मन लगा कर काम करता होगा, बंदर को बरतन साफ करता देख किसी की हंसी छूट जायेगी।
वीडियो हो रहा वायरल
बंदर का ये मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यही वजह है कि यूजर्स इस वीडियो को अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में बंदर को बर्तन धोता देखकर कई यूजर्स ने इस बंदर को अपने घर रखने की भी ख्वाहिश जाहिर की तो कई लोग बेचारे बंदर की टांग खिंचाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि जरूर ये बंदर शादीशुदा है जो पूरी मेहनत से घर का काम कर रहा है।
Time to laugh..😄#monkeyvideo #ViralVideo #trending #bandarkavideo #funnyvideo pic.twitter.com/iVMOgKb7sG
— SuVidha (@IamSuVidha) November 21, 2022
Related Posts
जूते हाथ मे लेकर जिम पहुँची जाह्नवी कपूर, सफ़ेद शॉर्ट्स और टॉप में दिखीं बेहद हॉ’ट – वीडियो हुआ वायरल

अजय देवगन की बेटी न्यासा ने पहन ली इतनी डीप नेक ड्रेस की हो गई Oops Moment का शिकार – Video Viral
