शादी में डीजे फ्लोर पर उड़ाए लाखों रुपए, बटोरने के लिए मची लूटमार, वीडियो हुआ वायरल

पंजाब के अमृतसर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। आपने भी अपने घरों की शादियों में देखा होगा कि डीजे पर डांस के दौरान परिवार के लोग पैसे उड़ाते हैं। बाद में इसे डीजे वालों को या वहां मौजूद वेटर को वो पैसे दे दिए जाते है।

चारो-तरफ बिखरे पड़े रहे नोट

वीडियो में लाखों रुपए के नोट डीजे के फ्लोर पर डांस के दौरान उड़ा दिए गए। एक के बाद एक नोट उड़ाने वालों की होड़ लगी हुई है। वहीं, जमीन पर भी हर तरफ नोट ही नोट बिखरे हुए दिख रहे हैं। झूमते हुए लोग नोटों को हवा में उड़ाते चले जा रहे है। इसके बाद दूसरा वीडियो सामने आया, जिसमें उन नोटों को उठाने के लिए लोगों में होड़ दिखी।

नोट बटोरते हुए दिखाई दिए सब

वीडियो में देख सकते हैं कि डीजे वाले या वेटर ही नहीं, शादी में मौजूद लोग भी दोनों हाथों ने नोटों को बटोर रहे हैं और पैंट की जेब में, कोट की जेब में भरते जा रहे हैं। इस दौरान कुछ महिलाएं भी शॉल में नोटों को बटोरती हुई दिख रही हैं। नोटों को बटोरने के लिए लूट मार मची हुई है। हर कोई ज्यादा से ज्यादा नोट बटोरने में लगा है। इस दौरान वीडियो में किसी को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि एक भी नहीं रहना चाहिए।