ऋतिक को छोड़ इस शख्स को डेट कर रही हैं सुजैन खान, हाथों में हाथ डाले वीडियो हुई वायरल
बॉलीवुड में अक्सर जोड़ियों के टूटने और जुड़ने की खबर चर्चा में रहती है। यहां कब किसका दिल किस पर आ जाए कोई नहीं कह सकता। यहां करियर और किस्मत ही नहीं जोड़ियां भी बनती और बिगड़ती रहती हैं। वहीं कपल अपने प्यार के इजहार में भी पीछे नहीं रहते। ऐसी ही खबर आ रही है मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के बारे में जहां वो आज कल को अर्सलान गोनी ने को डेट कर रही हैं और उनकी फोटो और वीडियो जम कर वायरल हो रही है।
2014 में हुआ था तलाक
सुज़ैन खान ने 2000 में ऋतिक रोशन से शादी की थी और 2014 में दोनों का तलाक हो गया था। उनके दो बेटे हैं। हृधान और रेहान का। ऋतिक रोशन फिलहाल अभिनेत्री सबा आज़ाद को डेट कर रहे हैं।
कौन है अरसलान गोनी?
अर्सलान गोनी टीवी अभिनेता एली गोनी के भाई हैं। उन्होंने Zee5 और AltBalaji पर माई हीरो बोल रहा (2021) हू स्ट्रीमिंग में एक्टिंग की है। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस शो में पत्रलेखा, पार्थ समथान और दानिश हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उन्होंने जिया और किरणनामा फिल्मों में भी काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अर्सलान एक मॉडल के तौर पर काम करते थे। उन्होंने कई थिएटर प्ले में भी काम किया। अर्सलान ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
View this post on Instagram