Aunty Ka Dance: आँटी का यह Dance Video अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा है, इसमें उन्होंने ऐसा Dance किया कि लोग कभी नहीं भूलेंगे।
आँटी का डांस वीडियो
सोशल मीडिया पर Dance से जुड़े वीडियो खूब अपलोड किए जाते हैं, कभी बच्चों के डांस(Dance) तो कभी बारातियों के डांस अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं। इतना ही नहीं बुजुर्गों के डांस क्लिप भी शेयर होते ही Viral हो जाते हैं। अभी एक आँटी का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने अपने जबरजस्त Dance से महफिल लूट ली, इस दौरान उन्होंने ऐसा भांगड़ा किया कि जिसने भी देखा बस उन्हें देखता ही रह गया।
आँटी का भाँगड़ा डांस
Video देख मालूम पड़ता है कि शादी का कोई प्रोग्राम है। इसमें सभी डांस में व्यस्त हैं, तभी कैमरा घुमता है और नज़र एक आँटी पर पड़ती है, वो पंजाबी सॉन्ग पर अलग ही लेवल का Dance शुरू कर देती है, कभी वो शानदार भांगड़ा कर रही हैं तो कभी सिम्पल Dance. इस अंदाज़ को देख महफिल में हल्ला सा मच गया।
View this post on Instagram
जिस तरह से आँटी इस वीडियो में डांस करती दिखाई दे रही हैं। वैसा आपने आमतौर पर नहीं देखा होगा, आँटी के इस डांस वीडियो को chd_mediaandrekha.bajaj.796 नाम के Instagram Account पर अपलोड किया गया है, नेटिजन्स भी उनके Dance से बेहद ख़ुश होते नज़र आ रहे हैं।