वायरल डांस : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक मजेदार Videos वायरल होते रहते हैं, ऐसे में एक आंटी ने स्टेज पर dance कर ऐसी धूम मचाई कि हर कोई इस वीडियो को बार-बार देख रहा है।
Social Media Trend: डांस के लिए भारत के लोगों के मन में काफी जोश भरा होता है, ये Video इस बात का सबूत दे रहा है, कई लोगों को तो डांस (Dance) इतना ज्यादा पसंद होता है कि लोग धुन सुनते ही थिरकने लगते हैं। खासकर अगर कोई पंजाबी गाना (Punjabi Song) बज जाए तो खुद को डांस करने से रोक पाना बहुत मुश्किल होता है।
DJ वाले ने बजाया ऐसा सांग
इस वीडियो में लोगों के पहनावे को देखकर लग रहा है कि यहाँ किसी की शादी (Wedding) होने वाली है। सभी लोग स्टेज पर डांस करने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं, तभी डीजे वाला ऐसा गाना चला देता है कि एक आंटी बेकाबू ही हो जाती हैं, पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें…..
Dance ने किया एंटरटेन
DJ वाले ने सुखबीर (Sukhbir) का ‘तारे गिन गिन’ गाना चला दिया, बस फिर क्या था, स्टेज पर खड़े सभी लोग (Wedding Guests) झूम उठे। लेकिन एक आंटी ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। आंटी के ठुमकों ने लोगों को तालियां पीटने पर मजबूर कर दिया, इस वीडियो ने कई लोगों को खूब एंटरटेन (Entertain) भी किया है. इस मजेदार वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं।
View this post on Instagram
Viral हुआ वीडियो
इस Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर साझा किया गया है, इतना ही नहीं वीडियो को 6.8 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, हजारों लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को लाइक किया है, कमेंट सेक्शन में तो मानो कमेंट की बाढ़ ही आ गई। लोगों को आंटी का स्टाइल (Style) और एनर्जी लेवल खूब पसंद आया।