यार मेरा तितलियां..पर अंकल ने किया ऐसा डांस, दंग रह गए सारे मेहमान
सोशल मीडिया पर वायरल डांस की श्रेणी में एक और डांस का नाम जुड़ गया है। दरअसल एक अंकल ने पार्टी में यार मेरा तितलियां वर्गा पर ऐसे जबरदस्त कमर हिलाई कि अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
डांस के दीवाने हुए लोग
इन अंकल ने ‘यार मेरा तितलियां वर्गा’ पर इतना जबरदस्त डांस किया कि लोग इनके फैन हो गए हैं। इन अंकल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को देखकर लोगों को खूब मजा आ गया और वे शेयर करने लगे।
वायरल हो रहा वीडियो
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। इसे ट्विटर पर भी @Its_DSR ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि भाड़ में जाए दुनियां टाइप लोग। वायरल होने के बाद इसे अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। वहीं बहुत से लोगों ने इस पर कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि इन सर का डांस कमाल का है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि पूरा दिन बना दिया सर गजब। तो कोई अंकल के कातिलाना मूव्स की तारीफ कर रहा है।
भाड़ में जाए दुनियां टाइप लोग ❤️ pic.twitter.com/XpgvWk1S2F
— • (@Its_DSR) December 15, 2022