आमिर खान की बेटी इरा खान (Amir Khan Daughter Ira Khan) अपनी बो’ल्डनेस के चलते हमेशा ही सुर्ख़ियों में रहती हैं l अपने बॉयफ्रेंड के साथ की हॉ’ट तस्वीरों के लिए वो हमेशा चर्चे में रहती हैं l दोनों कई सालों से रिलेशनशिप में थे और हाल ही में उन्होंने सगाई कर ली है l इस सगाई की कई तस्वीरें इरा ने पोस्ट की थीं जो काफ़ी खूबसूरत थीं l
वीडियो ने मचाया तहलका
वैसे तो इरा ने अपनी सगाई की तस्वीरें पहले ही पोस्ट कर दीं थीं लेकिन अभी जल्द ही उन्होंने सगाई की एक वीडियो पोस्ट की है जो पहले पोस्ट नहीं की गई थी l इस वीडियो में इरा खान लाल रंग के ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत दिख रही हैं l इरा खान और उनके बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे एक दूसरे को रिंग पहनाते नज़र आ रहे l
ख़ुशी से नाचने लगा जोड़ा
View this post on Instagram
वीडियो में रिंग पहनाने के बाद यह जोड़ा इतना ख़ुश होता है कि ख़ुशी से नाचने लगता है l दोनों के चेहरे को देख कर ये साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे l इरा इसके पहले अपने जन्मदिन के दिन बिकनी पहन के केक काटने को लेकर काफ़ी विवादों में रहीं थीं l