सालों बाद फ़िल्म में नज़र आएंगी DDLJ की हीरोइन,हॉ’ट ब्लाउज पहन पहुँची फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च पर
काजोल(Kajol): अभिनेत्री काजोल ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं,उनकी आने वाली फिल्म(Film) ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहाँ काजोल लाल साड़ी में कहर ढा रही थीं, आप भी देखें काजोल की बोल्ड तस्वीरें….
काजोल नई फ़िल्म में है माँ के रोल में
हिंदी सिनेमा अभिनेत्री काजोल जल्द ही फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नज़र आएंगी। फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज़ हुआ है जो बेहद भावुक है, फिल्म में 48साल की काजोल एक ऐसी माँ के करेक्टर में हैं जो अपने हैंडीकैप बेटे को संभालती हैं।
अपनी नई फ़िल्म ‘सलाम वेंकी’ के ट्रेलर लॉन्च पर काजोल फिल्म की पूरी टीम के साथ आई थीं। इस अवसर पर काजोल(Kajol) ने एक रेड कलर की ऑर्गेंजा साड़ी को चुना।
लाल साड़ी में कहर ढा रही थीं काजोल
रेड कलर की साड़ी(Saree) में काजोल का लुक और स्टाइल हर किसी को पसन्द आ रहा था, सोशल मीडिया पर काजोल का ये बो’ल्ड स्टाइल बेहद Viral हो रहा है।
रेड साड़ी को काजोल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ
रेड साड़ी को काजोल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था, स्लीक बाल, न्यू’ड मेकअप, रेड रंग चूड़ियाँ और लंबे इयरिंग्स के साथ काजोल ने अपने भारतीय अंदाज़ को पूरा किया था। वहीं, हम बात करें काजोल की फ़िल्म(Film) ‘सलाम वेंकी’ के बारे में तो ये फिल्म नौ दिसंबर को रिलीज़ होगी। इसमें काजोल के अलावा विशाल जेठवा, राजीव खंडेलवाल और आहना कुमरा भी मुख्य भूमिका में हैं। फ़िल्म को रेवती ने निर्देशित किया है, इसके अलावा ट्रेलर के अंत में काजोल के साथ आमिर खान का भी दृश्य दिखाई देता है।