Viral Video : भोजपुरी एक्ट्रेस कोमल सिंह ने खेसारी लाल के गाने पर लगाए लटके झटके, देख कर फैंस हुए दीवाने

बता दे की भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Laal Yadav) अपनी बेहतरीन अदायगी और गायकी के लिए जानते जाते है। जब भी इनका कोई म्यूजिक वीडियो या फिर फिल्म आती है तो कमल ही कर जाती है। इसी के साथ फैंस भी उनके गानों और फिल्मो का बेसब्री से इंतज़ार करते है।

कोमल सिंह ने दिखाए लटके झटके

Komal Singh Dance viral video

इसके बाद अब कोमल सिंह (Komal Singh) ने अपना डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमे उन्होंने कमाल के डांस मूव्स दिखाए है। एक्ट्रेस का वीडियो जोरो शोरो से वायरल हो रहा है, बता दे की खेसारी के गाने “बरफ” पर कोमल ने जोरदार ठुमके लगाए है। खास बात यह है की उन्होंने यह डांस मूव्स अपने जन्मदिन के मौके पर शेयर किया है।

एक्ट्रेस कोमल ने बर्थडे के सेलिब्रेशन पर कमाल के लटके झटके मारे है। इस वीडियो में उसके साथ एक लड़की और दिखाई दे रही है, जो उनके साथ स्टेप्स से स्टेप्स मिला रही है। कोमल ने अपने डांस से फैंस को दीवाना बना लिया है, बता दे इनके वीडियो पर 27 हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pratibha Sahu (@pratibha_sahu_2.o)

बात करे कोमल के लुक की तो उन्होंने थाई हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही है। येलो कलर के गाउन में वह बहुत प्यारी लग रही है और उनकी अदाओं के लोग कायल हो रहे है। वीडियो सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और उनके इस वीडियो को कोई फायर तो कोई सुपर कह रहा है। डांस के साथ कोमल के एक्सप्रेशन भी बहुत कमाल के है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *