IPL में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का फ्लाइंग किस देखकर स्टेडियम में हुआ बवाल
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की जोड़ी दुनिया भर में अपने स्टेडियम वाले रोमांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. आईपीएल का क्रिकेट हो या वर्ल्ड कप, टेस्ट हो या वन डे हो अक्सर ही अनुष्का शर्मा विराट कोहली को स्टेडियम मे अपने अंदाज में चीयर करती दिखाई देती हैं. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी ये नहीं भूलते कि अनुष्का उनका शानदार प्रदर्शन देख रही हैं और वो भी खेल के बीच अनुष्का शर्मा को निहारते दिखाई पड़ते हैं.
IPL : एक बार तो अनुष्का शर्मा विराट कोहली के साथ विक्ट्री वॉक में भी चलती दिखाई पड़ी थीं.
इसके साथ ही जब अनुष्का शर्मा विराट का मैच देखने के लिए स्टेडियम में नहीं जा पाती तो वो विराट का पूरा खेल टीवी पर देखती और आनंद लेती हैं और विराट कोहली को खास अंदाज में चीयर करती हैं.
virat kohli ki flying kiss and anushka Sharma ki action #KeFestive #ENGvPAK #INDvsBangladesh #Pele #DallasCowboys #فرنسا_بولندا #Messi𓃵 #heartattack #INDvsBangladesh pic.twitter.com/lR8vjV5kOU
— PZ mir (@noor4855) December 5, 2022
अनुष्का शर्मा विराट कोलही के एक एक छक्के, चौके और सेंचुरी पर ग्राउंड में उन्हें फ्लाइंग किस देती दिखाई पड़ती हैं.जिससे विराट कोहली और फॉर्म में खेलने लगते हैं।
IPL : विराट कोहली भी इस दौरान नहीं रहते पीछे
अगर बात करें विराट कोहली की करें तो विराट भी पीछे नहीं हटते और अपने बल्ले के जरिए अनुष्का तक अपना प्यार पहुंचाते दिखाई देते हैं.
Virushka #viratkohli #anushkasharma
FLYING KISS! 😭😻♥✨#VirUshka💑 #MrAndMrsKohli 💍 @virat.kohli @anushkasharma #RCBvsKXIP pic.twitter.com/tGODgxOxCG— 22yardz (@22yardz) May 14, 2018
कई बार विराट कोहली अनुष्का की दी हुई एसेसीरीज को भी चूमते दिखाई दिए.दुनिया भर में इस जोड़ी की कहानी खूब चर्चाओं में बनी रहते हैं.