Wedding Video: पंडितजी की बात सुनकर दूल्हे ने दुल्हन का बनाया मजाक़, दूल्हे ने मेहमानों के सामने यूँ की बेइज्जती
Groom Insults Bride: सात फेरों के साथ सात वचन लेते हुए पंडितजी ऐसी कई बातें बताते हैं, जिसे सुनकर खूब हँसी-ठिठोली होती है, न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि आस-पास बैठे हुए मेहमान भी बड़े ही चाव से पंडितजी की बातें सुनना पसंद करते हैं।
दूल्हा-दुल्हन Video: शादी(marriage) के बाद दुल्हन(bride) जब अपने ससुराल चली जाती है तो मायके वापस आने के लिए पति(husband) या सास-ससुर से पूछती है, यह बात पंडितजी शादी के समय मंडप में मंत्रोच्चारण करते वक्त दूल्हा-दुल्हन (groom – bride) को जरूर बताता है, सात फेरों के साथ सात वचन लेते हुए पंडितजी ऐसी कई बातें बताते हैं, जिसे सुनकर खूब हँसी-ठिठोली होती है, न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि आस-पास बैठे हुए मेहमान भी बड़े ही चाव से पंडितजी की बातें सुनना पसंद करते हैं। जब भी दुल्हन को लेकर पंडितजी कोई बात कहते हैं तो दूल्हा बड़े ही मस्ती-भरे अंदाज़ (Funny Style) में चुटकी लेता है, कुछ ऐसा ही सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (viral) होने वाले इस वीडियो(Video) में देखने को मिला।
दुल्हन के सामने दूल्हे ने उड़ाया मजाक़
इंटरनेट पर वायरल होने वाले एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंडितजी मंडप में बैठे हुए होते हैं और फिर सातों वचनों के बारे में बताते हुए यह कहते हैं कि अगर आपको अपने पिता के घर जाना है तो भी पति से परमिशन लेना होगा, यह बात सुनकर दुल्हन थोड़ी देर के लिए चुप थी, लेकिन दूल्हे ने मजाक़ बनाने में जरा भी समय नहीं लगाया, पंडितजी ने वचन बतलाते हुए दूल्हे की तरफ से कहा, ‘पिता के घर भी नहीं जा सकते हैं, यदि जाना होगा तो मुझसे पूछना होगा। इस पर दूल्हे ने हँसते हुए जवाब में कहा, ‘मैं कहता हूं तू कभी भी जा, लेकिन एक शर्त है, अगर जाना है तो कम से कम एक महीने के लिए जाना।
View this post on Instagram
दूल्हे की बात सुनकर गुस्से से हो गई लाल
यह सुनकर न सिर्फ़ दूल्हा ठहाके लगाते हुए हँसता है, बल्कि आस-पास बैठे हुए परिवार और कई मेहमान भी हँस पड़ते हैं, मेहमानों के सामने ऐसी बेइज्जती करने के बाद दुल्हन चुपचाप सुनती रही और वह कुछ नहीं कह सकी। Instagram पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, और इसे weddingz.in ने अपने पेज पर शेयर किया। अभी तक इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने Like किया और कई सारे कमेंट्स आए, एक यूजर ने लिखा, ‘दुल्हन के चेहरे पर गुस्से से लाल होने का रिएक्शन देखा जा सकता है।’ कुछ ने तो दुल्हन को रानी मुखर्जी जैसा फेस बतलाया। वहीं, कुछ ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि यह मजाक की बात नहीं है।