पहले पति के पैर छुए और फिर उठाकर पटक दिया, जानें क्या है पूरा माजरा

अगर आप इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं तो संस्कारी पत्नियों के वीडियो जरूर देखे होंगे, जो सुबह उठकर अपने पति के पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। एक वीडियो हाल के दिनों में सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ, जिसमें माजरा उल्टा होता हुआ दिखाई दे रहा है सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

पति को उठा कर फेंका बाहर

वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी ने उसके पैर के पास कंबल उठाया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसमें भी पति लेटे-लेटे ही हाथ ऊपर उठाता है और पत्नी को आशीर्वाद देने लगता है। मगर अगले कुछ सेकंड में बेचारे के साथ जो कुछ हुआ शायद ही पहले देखा होगा। इसमें देखा जा सकता है कि पत्नी कमरे में दाखिल हुई और बड़े प्यार से पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मानो उससे ज्यादा संस्कारी पत्नी और कोई नहीं हो सकती. मगर तभी मानो उसके अंदर माइक टायसन की आत्मा समा गई हो। पत्नी ने तुरंत पति के पैर पकड़े और उठाकर घर से बाहर फेंक दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ देर पहले तक संस्कारी नजर आ रही पत्नी का ऐसा रूप देखकर पति बेचारा डर ही गया। उसे होश आया तो खुद को बाहर गली में पड़ा हुआ पाया। पति-पत्नी का ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के हैंडल से साझा किया गया है, जो लोगों को बहुत पसंद आया है लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FunTaap Official 😎 (@funtaap)

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *