साउथ की इस फ़िल्म में काम करेंगी जाह्नवी, कही ये बात
बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में सक्रिय हैं और बॉलीवुड में अपने पाँव जमाने के लिए खूब मेहनत भी कर रहीं हैं l जाह्नवी अपने अभिनय पर भी लगातार काम कर रही हैं और उसे बेहतर बना रही हैं l इसी बीच उन्होंने एक ख्वाहिश भी जाहिर की है l उन्होंने इच्छा जतायी है कि वो साउथ की फ़िल्मों में काम करना चाहती हैं l जब से उन्होंने ये बात कही है तब से उनके फैन्स साउथ में उनकी डेब्यू फ़िल्म का इंतज़ार कर रहे हैं l
इनके साथ करेंगी काम
ख़बरों की मानें तो जाह्नवी कपूर साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के राम चरण के साथ फ़िल्म में काम करने जा रही हैं l इस फ़िल्म के निर्देशक बुच्ची बाबु होंगे l इस ख़बर के आते ही जाह्नवी के फैन्स उन्हें साउथ की फ़िल्मों में देखने के लिए काफ़ी बेक़रार हैं l जाह्नवी ने कुछ दिनों पहले साउथ के मणिरत्नम के साथ काम करने की इच्छा जतायी थी और कहा था कि ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी l
पिछली बार फ़िल्म ‘मिली’ में नज़र आयीं थीं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर इसके पहले फ़िल्म ‘मिली’ में नज़र आयीं थीं जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास धमाल नहीं मचा सकी l
जाह्नवी कपूर की अगली फ़िल्म ‘गुड लक जेरी’ भी चर्चे में है l इसके लिए एक्ट्रेस को काफी सराहना मिल रही है l अभिनय के मामले में जाह्नवी कपूर में काफी सुधार देखने को मिला है. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ सेन ने किया है l. 29 जुलाई को फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी जाह्नवी कपूर के अलावा इस फिल्म में दीपक डोब्रियाल, सुशांत सिंह और नीरज सूद लीड रोल में नजर आए हैं l